उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक नशा मुक्त बनाने के अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। STF कुमाऊं यूनिट और थाना पुलभट्टा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 434.748 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। इस कार्यवाही में एक नशा तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।
मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देश पर राज्यभर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, उधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों के अनुपालन में यह कार्रवाई की गई।
गौरतलब है कि 10 और 11 अप्रैल 2025 की देर रात, पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बेलवा, थाना फरधान, जिला लखीमपुरखीरी (उत्तर प्रदेश) निवासी राजू पुत्र रहमत अली (उम्र 34 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 434.748 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसे वह एक कैन्टर वाहन के माध्यम से उधमसिंह नगर ला रहा था।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह गांजा सुरेश गुप्ता के कहने पर बेचने के लिए ला रहा था। फिलहाल आरोपी के खिलाफ थाना पुलभट्टा में NDPS एक्ट की धारा 8/20/29/60 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से एक बार फिर साफ हो गया है कि उत्तराखंड पुलिस नशे के खिलाफ पूरी सख्ती से अभियान चला रही है।
यह थी एक बड़ी खबर, जहां पुलिस और STF की संयुक्त कार्यवाही से नशा तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया गया। अब देखते हैं अगली अपडेट्स…