पंजाब के फिरोजपुर जिले से एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है, जहां गांव अरमानपुरा स्थित गुरु रामदास पब्लिक स्कूल की बस नाले में गिर गई। बस में लगभग दो दर्जन बच्चे सवार थे। राहत की बात यह रही कि सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
घटना आज सुबह उस वक्त हुई जब गुरु रामदास पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को स्कूल से छोड़ने जा रही थी। गांव हस्ती वाला के पास एक सेम नाले के पुल पर अचानक बस अनियंत्रित होकर ग्रिल से टकरा गई और नाले में जा गिरी।
प्रत्यक्षदर्शी किरपा सिंह ने बताया कि वह कुछ दूरी पर खड़े थे और उन्होंने हादसे को अपनी आंखों से देखा। बस गिरते ही चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग, राहगीर और ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकालना शुरू कर दिया।
गांव वालों की तत्परता से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि कुछ बच्चों और बस चालक को मामूली चोटें आई हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा बस का पहिया अचानक निकलने की वजह से हो सकता है, लेकिन असली कारण का खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस घटना के बाद अभिभावकों में भारी आक्रोश है। जसविंदर सिंह नामक एक अभिभावक ने बताया कि उनके दो बच्चे इसी स्कूल में पढ़ते हैं और उन्होंने पहले भी बस की खराब हालत को लेकर स्कूल प्रबंधन से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
यह घटना एक बार फिर स्कूल बसों की सुरक्षा और देखरेख पर सवाल खड़े करती है। अभिभावकों की मांग है कि स्कूल प्रशासन नियमित रूप से बसों की जांच कराए और पुराने वाहनों को बदला जाए। अब सबकी निगाहें स्कूल प्रबंधन के अगले कदम और प्रशासन की जांच पर टिकी हैं।