उधमसिंहनगर” दो सड़क हादसों में 3 की मौत, तेज रफ्तार वाहन बने वज़ह…

Share the news

उत्तराखंड के किच्छा और पुलभट्टा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी गई है।

पहला हादसा किच्छा कोतवाली क्षेत्र में हुआ, जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार दंपति को कुचल दिया। घटना इतनी भीषण थी कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान उमा और मोहन सिंह के रूप में हुई है, जो किच्छा तहसील के शांतिपुर नंबर 3 के निवासी थे।

स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

इसी तरह, एक दूसरा सड़क हादसा पुलभट्टा थाना क्षेत्र के शंकर फार्म के पास हुआ, जहां एक टाटा एस वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर एक बाइक से टकरा गया, जिससे कुल पांच लोग घायल हो गए।

इस दुर्घटना में बाइक सवार अंबा प्रसाद की मौत हो गई, जबकि ई-रिक्शा चालक नन्हे शाह को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों का इलाज किच्छा अस्पताल में जारी है।

(भूपेंद्र धौनी, सीओ, किच्छा) “दो थाना क्षेत्रों में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि चार घायल हुए हैं। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।”

फिलहाल, पुलिस दोनों हादसों की जांच कर रही है और डंपर चालक की तलाश जारी है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वाहन चालकों को सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे ही अपडेट्स के लिए जुड़े रहें हमारे साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *