सितारगंज: बिना नंबर प्लेट की बाइक दौड़ा रहे स्मैक तस्कर ने पुलिस के रोकने पर फायरिंग कर दी, लेकिन पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। आरोपी के पास से 20.49 ग्राम स्मैक, एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
रविवार रात पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी एक बिना नंबर प्लेट की बाइक संदिग्ध हालत में दिखी। रोकने का प्रयास करने पर बाइक सवार जंगल की ओर भागने लगा और इस दौरान बाइक से गिर गया।
पीछे से आ रही पुलिस टीम को देख आरोपी ने फायरिंग कर दी, लेकिन पुलिस ने बचाव करते हुए उसे दबोच लिया। उसकी पहचान सुखविंदर सिंह (सुक्खा), निवासी गांव पहसैनी, नानकमत्ता के रूप में हुई है।
स्मैक तस्करी का नेटवर्क
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बहेड़ी से स्मैक लाकर सिडकुल क्षेत्र में बेचता था। पुलिस ने उसकी बाइक सीज कर दी है और उसके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।
पुलिस का बयान
“आरोपी ने बताया कि वह बहेड़ी से स्मैक लाकर सिडकुल क्षेत्र में बेचता है। उसकी बाइक सीज कर दी गई है और आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।”
– बीएस धौनी, सीओ सितारगंज