उधम सिंह नगर जिले के गन्ना किसानों के साथ में हो रहे अन्याय के खिलाफ आज कांग्रेसी और किसान नेता मिलकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजकर गन्ना मूल्य का निर्धारण करने के साथ ही बकाया भुगतान की मांग की है। उन्होंने गन्ना मूल्य 400 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग की है। कहा कि सरकार गन्ना किसानों की सुध नहीं ले रही है। कहा कि जिन जगहों पर पानी की पूरी व्यवस्था है। वहां पर ग्रीष्मकालीन धान को प्रतिबंधित न किया जाए। कांग्रेस किसान प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी ने बताया कि जिस तरह से सरकार अभी तक गन्ना किसानों का मूल्य निर्धारण नहीं किया है। उन्होंने कहा कि जो सरकार खुद को किसानों का हितैषी बताती है वह अभी तक गन्ना मूल्य क्यों नहीं तय किया है और साथ ही उनका बकाया भुगतान भी क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा सरकार केवल किसानों को झूठे वादे दे रही है। क्योंकि सभी गन्ना फैक्ट्री बंद हो चुकी है अभी तक किसानों को उनका कोई निर्धारित मूल्य तय नहीं किया गया तो कहीं ना कहीं सरकार की मंशा कुछ और है कहा अगर सरकार किसानों के गन्ना का मूल्य निश्चित नहीं करती है तो आने वाले दिनों में सारे किसान और विपक्ष के लोग एक जूट होकर आवाज बुलंद करेंगे।
गन्ना समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे कांग्रेसी और किसान नेता।
