उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला दारोगा ने पुलिस के ही सिपाही पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पटेल नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया है। जल्द ही महिला दारोगा के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज किए जाएंगे।
घटना के मुताबिक, पीड़िता का कुछ समय पहले पर्वतीय जिले से तबादला हुआ था और वह देहरादून की एक शाखा में तैनात थी। शिकायत में महिला दारोगा ने बताया कि आरोपी सिपाही उसके साथ ड्यूटी पर तैनात था। एक दिन ड्यूटी में देरी होने के कारण अधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा। अगले दिन समय पर पहुंचने के लिए महिला दारोगा ने होटल में ठहरने का फैसला किया और आरोपी सिपाही से होटल में कमरा बुक कराने को कहा।
ड्यूटी खत्म होने के बाद आरोपी सिपाही महिला दारोगा को होटल छोड़ने गया, लेकिन रूम देखने के बहाने खुद भी अंदर आ गया, पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने ब्लैकमेल कर कई बार उसका शोषण किया। लेकिन आखिरकार, हिम्मत जुटाकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह:-
“महिला दारोगा की शिकायत के आधार पर आरोपी सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
फिलहाल एसपी देहात विकासनगर इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस ने आरोपी सिपाही को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है और मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता के बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है।
अब देखना यह होगा कि क्या पीड़िता को इंसाफ मिलेगा और आरोपी पर क्या कानूनी कार्रवाई की जाएगी।