पुरानी रंजिश में डबल मर्डर, चाचा-भतीजे को गोलियों से भूना..

Share the news

बरेली: फरीदपुर थाना क्षेत्र के घारमपुर गांव में गुरुवार सुबह खौफनाक वारदात हुई। छह साल पुरानी दुश्मनी के चलते चाचा-भतीजे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।

बाइक से जा रहे थे, रास्ते में गोलियों से छलनी कर दिया

मृतक दौलत खान (55) और रईस खान (26) सुबह बाइक से खेतों की ओर जा रहे थे। तभी आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

2019 में हुआ था डबल मर्डर, बदले में हुई हत्या!

पुलिस जांच में पता चला कि इस डबल मर्डर की जड़ 2019 का हत्याकांड है, जब नन्हे खान और अख्तरी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दौलत खान सहित चार लोगों पर आरोप लगे थे। दौलत खान हाल ही में जमानत पर छूटा था।

गुरुवार को हुई इस हत्या का आरोप नन्हे खान के बेटों अब्बास और शरीफ खान पर है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।

इलाके में तनाव, पुलिस तैनात

डबल मर्डर के बाद गांव में तनाव बढ़ गया है। हालात को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *