किच्छा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सरवरयार खान सहित छह अन्य लोगों के खिलाफ डकैती, जानलेवा हमला और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। ग्राम दरऊ निवासी गफ्फार खां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने यह मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गफ्फार खां ने बताया कि उन्होंने 1905 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि चकरोड की सरकारी भूमि (गाटा संख्या 1167) पर फरहत यार खान, सरवरयार खान ने करीब 32 वर्षों से अवैध कब्जा कर रखा था। तहसील प्रशासन ने प्रशासनिक अमले के साथ जेसीबी लगाकर इस अतिक्रमण को ध्वस्त कर कब्जा मुक्त करा दिया था।
इससे पहले भी उनकी शिकायतों पर सैकड़ों बीघा भूमि को जनहित में कब्जा मुक्त कराया गया था। आरोप है कि इस कार्रवाई से नाराज सरवरयार खान ने अपने हथियारबंद समर्थकों रहमत खान, नसीम खान, सरमद यार, जैद यार खां और पप्पू के साथ मिलकर रिवाल्वर के दम पर गफ्फार खां पर हमला किया।
गफ्फार खां का आरोप है कि आरोपियों ने उनके पास मौजूद 20 हजार रुपये लूट लिए और जान से मारने की नीयत से फायर भी किया, जिससे गोली उनके कान के पास से गुजर गई।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सरवरयार खान समेत छह लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 115 (2), 310 (2) और 351 (2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
एएसपी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि तहरीर की जांच के बाद केस दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।