*”पत्रकारों पर केस कराने वाले प्रॉपर्टी डीलर सौरभ अग्रवाल की पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चेक बाउंस मामले में कोर्ट का वारंट जारी!*

Share the news

काशीपुर के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर सौरभ अग्रवाल की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ चेक बाउंस के एक मामले में न्यायालय से वारंट जारी किया गया था। गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया है। आइए जानते हैं पूरी रिपोर्ट।

काशीपुर पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर सौरभ अग्रवाल की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, उनके खिलाफ चेक बाउंस के एक मामले में कोर्ट से गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था।

हाल ही में सौरभ अग्रवाल ने काशीपुर के दो पत्रकारों पर रंगदारी, धोखाधड़ी और पुलिस के नाम पर पैसे मांगने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। लेकिन अब सौरभ अग्रवाल और उनके परिवार पर खुद कई कानूनी शिकंजे कसते नजर आ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, सौरभ अग्रवाल के खिलाफ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में एक दर्जन से ज्यादा शिकायतें दर्ज हैं। इनमें चेक बाउंस, धोखाधड़ी, और अन्य आर्थिक अपराधों से जुड़े मामले शामिल हैं।

सौरभ अग्रवाल की पत्नी की गिरफ्तारी से यह मामला और भी गंभीर हो गया है। अब देखना होगा कि पुलिस और कोर्ट इस पर आगे क्या कार्रवाई करते हैं। हम आपको इस खबर से जुड़ी हर अपडेट देते रहेंगे। बने रहिए हमारे साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *