हल्द्वानी के टीपीनगर चौकी क्षेत्र में एक महिला के साथ छेड़छाड़ की सनसनीखेज घटना सामने आई है। घटना पुलिस चौकी के ठीक सामने हुई, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह मामला हल्द्वानी के टीपीनगर चौकी क्षेत्र का है, जहां एक महिला के साथ सरेराह छेड़छाड़ की गई। महिला का कहना है कि जब उसके पति देर रात तक घर नहीं लौटे तो वह उनकी तलाश में निकली। इसी दौरान रात करीब 8 बजे, जब वह पालम सिटी के पास पहुंची, तो एक स्कूटी सवार युवक ने उसका रास्ता रोक लिया और जबरदस्ती अपने साथ चलने के लिए दबाव बनाने लगा।
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और आरोपी की पहचान करने में जुटी है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। देखना होगा कि प्रशासन इस तरह की घटनाओं पर कैसे लगाम लगाता है।