डेढ़ साल से फरार चल रहे हत्या के दोषी और 50 हजार के इनामी अपराधी को STF और सितारगंज पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी 27 अगस्त 2023 को सेंट्रल जेल से फरार हुआ था और तभी से पुलिस को चकमा दे रहा था।
सितारगंज सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा एक अपराधी 27 अगस्त 2023 को फरार हो गया था। इस फरारी के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई जगह दबिश दी, लेकिन वह लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा।
आखिरकार, STF और सितारगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को राजस्थान से धर दबोचा। आरोपी पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।