सुल्तानपुर जिले में एक युवक, सौरभ मिश्रा ने खून से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा देने की मांग की है। यह पत्र कटका क्लब सामाजिक संस्था द्वारा गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन के रूप में एसडीएम विपिन द्विवेदी को सौंपा गया।
सौरभ मिश्रा ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि हिंदू धर्म में गाय को देवी-देवताओं का निवास माना जाता है और इसे पूजा जाता है। उन्होंने कहा कि गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग लंबे समय से की जा रही है क्योंकि भारतवासी गाय को माता के रूप में मानते हैं और पूजते हैं।
सौरभ ने कहा, “गाय में भारतवासियों की अटूट श्रद्धा और आस्था है। गाय का दूध हमारे लिए जीवनदायिनी औषधियों से कम नहीं है।” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में गाय की स्थिति समाज में दयनीय हो गई है और उसे राष्ट्रमाता का दर्जा मिलना चाहिए।
इस मौके पर कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने कहा कि गाय भारतीय संस्कृति की आत्मा है, लेकिन आज उसकी दुर्दशा हो रही है। इस मांग को लेकर खून से लिखा गया ज्ञापन जब जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा, तो कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया।
सुल्तानपुर समेत आसपास के जिलों में यह घटना चर्चा का विषय बन गई है.