हल्द्वानी: साइबर अपराधियों ने एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी को अपना शिकार बनाते हुए 10 लाख रुपये की ठगी कर ली। मामला कालाढूंगी थाना क्षेत्र का है, जहां यूपी पुलिस के सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मोहन सिंह से यह धोखाधड़ी की गई। पीड़ित ने कालाढूंगी थाने में तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ साइबर फ्रॉड?
पुलिस के अनुसार, कोटाबाग निवासी मोहन सिंह यूपी पुलिस में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे और 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए। उनकी पेंशन से जुड़ी प्रक्रियाएं ट्रेजरी विभाग में चल रही थीं। इसी दौरान साइबर ठगों ने किसी बहाने से उनसे बैंकिंग जानकारी हासिल कर ली और उनके खाते से 10 लाख रुपये उड़ा लिए।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही कालाढूंगी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और साइबर सेल की मदद से ठगों का पता लगाने में जुट गई है। पुलिस ने लोगों से साइबर ठगी से बचने के लिए किसी को भी अपनी बैंकिंग या व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने की अपील की है।