सिडकुल थाना क्षेत्र से लापता फैक्टरी कर्मचारी तेजपाल (49) का शव मंगलवार को भेल क्षेत्र के जंगल से बरामद हुआ। पुलिस ने खुलासा किया कि तेजपाल की हत्या उसके सहकर्मी राहुल और उसके दो साले मोहित व रोहित ने मिलकर की थी। हत्या के पीछे पुरानी दुश्मनी और पत्नी पर बुरी नजर रखने का शक बताया जा रहा है।
घटना का खुलासा
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के अनुसार, 16 जनवरी को ब्रह्मपुरी रावली महदूद निवासी शीशपाल ने अपने भाई तेजपाल के 12 जनवरी से लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच में सिडकुल पुलिस ने मोबाइल और बैंक डिटेल्स खंगालने के बाद राहुल (24) को हिरासत में लिया।
हत्या का कारण और घटना की साजिश
पूछताछ में राहुल ने कबूला कि वह समय-समय पर तेजपाल से ब्याज पर पैसे लेता था। इसके अलावा तेजपाल का उसके घर आना-जाना था और वह उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता था। गुस्से में आकर उसने अपने साले मोहित और रोहित के साथ मिलकर तेजपाल को शराब पीने के बहाने बुलाया। नशे की हालत में उन्होंने ईंट से वार कर तेजपाल की हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में छिपा दिया।
पुलिस की कार्रवाई
मंगलवार को पुलिस ने आरोपी राहुल और मोहित की निशानदेही पर शव को भेल क्षेत्र के जंगल से बरामद किया। हत्या में इस्तेमाल ईंट भी घटनास्थल से मिली है। तीसरा आरोपी रोहित अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
एसएसपी का बयान
एसएसपी ने बताया कि हत्या सोची-समझी साजिश के तहत की गई थी। मामले की तह तक जाने के लिए सभी सबूतों और बयान दर्ज किए जा रहे हैं। फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
हत्या से फैली सनसनी
इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस की सक्रियता से हत्या का खुलासा हुआ, लेकिन इस अपराध ने कामकाजी लोगों के बीच अविश्वास का माहौल पैदा कर दिया है।