पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस संग व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Share the news

हल्द्वानी” चोरगलिया पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को वाहन संख्या UK-06AZ-6901 के साथ पकड़ा गया, जो इस कृत्य में प्रयुक्त हुई थी।

गिरफ्तारी का विवरण

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कुलदीप सिंह (पुत्र स्व. बरयाम सिंह) निवासी बिचुवा, थाना नानकमत्ता, जिला ऊधम सिंह नगर के रूप में हुई है। उसकी उम्र लगभग 34 वर्ष बताई गई है।

 

बरामदगी

1. 315 बोर का देशी तमंचा

2. एक जिंदा कारतूस

3. आरोपी की मोटरसाइकिल (UK-06AZ-6901)

 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। चोरगलिया पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *