देहरादून की एक युवती ने धर्मावाला निवासी एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में पहले इंदौर, मध्य प्रदेश में जीरो एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसे अब विकासनगर पुलिस को ट्रांसफर किया गया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया कि साल 2022 में एक रिश्तेदार की शादी के दौरान उसकी मुलाकात युवक से हुई। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और फोन पर बातचीत होने लगी। युवती का आरोप है कि युवक ने एक दिन उसके रिश्तेदार के घर आकर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए।
पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी ने उसे देहरादून, मसूरी और अन्य होटलों में ले जाकर बार-बार शारीरिक संबंध बनाए और इसी दौरान उसने अश्लील वीडियो बना लिया। युवती ने बदनामी के डर से यह बात किसी को नहीं बताई।
जब पीड़िता ने युवक से शादी करने की बात की तो उसने मना कर दिया और धमकी देते हुए वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
फिलहाल, विकासनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल राजेश साह ने बताया कि मामले में तफ्तीश तेज कर दी गई है और दोषी को जल्द ही गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू होगी।
“देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कब तक कार्रवाई करती है और पीड़िता को न्याय दिलाने में सफल होती है।”