उधम सिंह नगर। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन युवकों ने एक महिला को सम्मोहित कर उसके हाथ से लाखों रुपये के सोने के कड़े लूट लिए। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रामा रानी अरोरा, निवासी बिलासपुर (रामपुर), ने बताया कि सोमवार दोपहर वह रुद्रपुर के काशीपुर फ्लाईओवर से अग्रवाल हॉस्पिटल की ओर जा रही थीं। इसी दौरान तीन युवक उनके पास आए, जिनमें से एक ने उनके पैर छूने का नाटक किया। इसके तुरंत बाद महिला को सम्मोहित कर आरोपियों ने उनके हाथ से साढ़े चार तोले के सोने के कड़े लूट लिए।
सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कैद
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में तीनों आरोपी वारदात के समय पास घूमते और महिला को सड़क किनारे ले जाते हुए दिखाई दिए।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि घटना की जांच जारी है और सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान कर जल्द उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
महिला को ऐसे बनाया निशाना
पुलिस के मुताबिक, आरोपी बड़ी ही चालाकी से महिला को सम्मोहित कर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इस घटना ने क्षेत्र के लोगों को सतर्क कर दिया है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति से बात करते समय सतर्क रहें और ऐसी किसी घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।