Spread the love

रामपुर जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिला। सतनाम सिंह मट्टू ने अध्यक्ष पद पर बाजी मारते हुए 329 मत हासिल किए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों मुस्तफा अहमद (176 मत) और वेद प्रकाश गुप्ता (167 मत) को हराया।

चुनाव परिणाम संक्षेप में:

चुनाव में कुल 712 वोट पड़े। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष समेत अन्य पदों पर भी रोचक मुकाबला हुआ।

अध्यक्ष पद:

सतनाम सिंह मट्टू: 329

मुस्तफा अहमद: 176

वेद प्रकाश गुप्ता: 167

 

उपाध्यक्ष पद:

जाहिद अली: 317

राजेश कुमार शर्मा: 235

अमर पाल: 76

राजीव गुप्ता: 68

उपाध्यक्ष (10 वर्ष से अधिक अनुभव):

रोहित शर्मा: 279

रईस अहमद: 275

देवेंद्र कुमार: 124

रोहित सक्सेना: 118

हरीश कुमार: 98

विक्की राज: 81

 

उपाध्यक्ष (10 वर्ष से कम अनुभव):

फारूक: 265

राहुल गुप्ता: 264

रामवीर: 249

मुर्ताज अली: 208

 

महासचिव:

कौशलेंद्र सिंह: 187

उस्मान खान: 182

अशोक कुमार: 172

राजवीर सिंह: 135

शहीद अली: 38

राय सिंह: 6

 

कोषाध्यक्ष:

रिजवान: 305

अनिल पाठक: 236

सचिन: 151

इस बार उनको अधिवक्ताओं का बड़ा सहयोग मिला और आज तक अध्यक्ष पद पर ऐसी जीत किसी को प्राप्त नहीं हुई है ऐसी जानकारी अधिवक्ताओं द्वारा दी गई है कि इस प्रचंड जीत में अधिवक्ताओं ने अपनी आवाज को बुलंद करने वाले और बार का नाम बेंच के आगे ऊंचा करने वाले और बार की समस्याओं को बेंच के सामने बहुत ही मजबूती और दमदार तरीके से रखने की उम्मीद के साथ सतनाम सिंह मट्टू को प्रचंड वोटो से विजय प्राप्त करवाई है सतनाम सिंह मट्टू ने कहा कि मैं अधिवक्ताओं के द्वारा दिए गए इस अमूल्य सहयोग का सदा आभारी रहूंगा और एक-एक वोट का बदला हर अधिवक्ता की समस्या का समाधान कर अधिवक्ताओं का ऋण उतारने का प्रयास करूंगा

 

मट्टू की जीत पर समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और पूर्व वर्ष जिस तरह से अधिवक्ताओं की समस्याओं का निराकार नहीं हो सका और समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई थी जिससे अधिवक्ताओं में काफी रोश था इसलिए इस बार युवा तेज तर्रार हुआ अधिवक्ताओं की बात को बेंच के आगे मजबूती से रखने वाले मट्टू को सभी अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर प्रचंड जीत हासिल करवाई और सतनाम सिंह मट्टू ने कहा कि मैं एक-एक अधिवक्ता द्वारा जिस उम्मीद से मुझे भारी बहुमत से अध्यक्ष चुना है मैं एक एक वोट का ऋण उनकी हर समस्या का समाधान कर चुकाने का पूरा प्रयास करूंगा और की जान से अधिवक्ता हितों के लिए बार एसोसिएशन रामपुर का नाम उत्तर प्रदेश और भारतवर्ष में रोशन करने का भरसक प्रयास करूंगा और अधिवक्ताओं से यह आग्रह भी करता हूं कि वह समय-समय पर मुझे अपना मार्गदर्शन देते रहें ताकि मैं अधिवक्ताओं के द्वारा की जा रही उम्मीद पर खरा उतर सकूं और मट्टू ने अपने समर्थकों वी सभी अधिवक्ता साथियों का तहे दिल से धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *