पंजाब के मोहाली के सोहाना गांव में शनिवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। एक बहुमंजिला इमारत अचानक ढह गई, जिसमें एक युवती की मौत हो गई और कई लोग मलबे में फंस गए। एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
मोहाली के सोहाना गांव में गुरुद्वारा सिंह शहीदां सोहाना साहिब के पास एक चार मंजिला इमारत शनिवार शाम अचानक गिर गई। हादसे के वक्त इमारत में मौजूद पांच लोग मलबे में फंस गए। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
इस हादसे में हिमाचल प्रदेश की 20 वर्षीय एक युवती की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, इमारत के पास दूसरी बिल्डिंग में खुदाई का काम चल रहा था, जो इस हादसे की वजह बनी।
एसओटी (एसएसपी मोहाली, दीपक पारीक):
“हादसे में इमारत मालिक परविंदर सिंह और गगनदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त इमारत में जिम भी खुला हुआ था। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें लगातार मलबा हटाने का काम कर रही हैं, मोहाली में हुए इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर निर्माण कार्य में लापरवाही के गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है, और हादसे की जांच की जा रही है।