सामूहिक विवाह समारोह, 101 निर्धन कन्याओं के विवाह में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल।

Share the news

लक्सर शहर के केवी इंटर कॉलेज के पास 101 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। इस विशेष आयोजन में हिंदू और मुस्लिम समुदाय की कन्याओं के विवाह एक ही पंडाल में कराए गए, जिसने सांप्रदायिक सौहार्द और गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल पेश की। समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन:

मुस्लिम समाज की दूल्हा-दुल्हन का निकाह मुफ्ती रियासत और मुफ्ती मासूम द्वारा संपन्न कराया गया, जबकि हिंदू समाज की कन्याओं का विवाह पंडितों द्वारा सात फेरों के साथ संपन्न हुआ। आयोजन स्थल पर सभी को एकजुटता और भाईचारे की भावना देखने को मिली।

नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थी की शुरुआत के लिए जरूरी सामान उपहार स्वरूप दिया गया। समारोह में वर-वधू बेहद प्रसन्न नजर आए और उन्होंने आयोजकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

इस सामूहिक विवाह का आयोजन खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने अपने जन्मदिन के अवसर पर कराया। इस मौके पर उनकी पत्नी सोनिया शर्मा भी उनके साथ मौजूद थीं। दंपति ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और समारोह में आए मेहमानों का आभार जताया। उमेश कुमार ने कहा, “मेरे लिए यह गर्व की बात है कि आप सबने इतनी बड़ी संख्या में यहां आकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया। मैं इस सौभाग्य के लिए सदैव आभारी रहूंगा।”

भोजन और लोगों की सराहना:

समारोह के बाद सभी मेहमानों और नवविवाहित जोड़ों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई, जिसे सभी ने बड़े चाव से ग्रहण किया। इस आयोजन की हर किसी ने सराहना की और इसे एक प्रेरणादायक पहल बताया।

इस सामूहिक विवाह समारोह ने यह साबित कर दिया कि धर्म और जाति से परे, इंसानियत और एकता सबसे ऊपर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *