उधम सिंह नगर: एसएसपी मणिकांत मिश्रा की सख्त कार्रवाई के तहत आज काशीपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद नशे के सौदागर को गिरफ्तार कर लिया है।
आज दिनांक 16 दिसंबर 2024 को लगभग 11:30 बजे, एसओजी काशीपुर और कोतवाली काशीपुर की टीम चेकिंग अभियान पर थी। कब्रिस्तान के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया। इस पर मोटरसाइकिल चालक ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।
आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए संदिग्ध को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। इस दौरान आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी। आरोपी की पहचान मुनाजिर पुत्र नसरत निवासी बाबर खेड़ा, थाना कुंडा, जिला उधम सिंह नगर के रूप में हुई है।
बरामदगी:
पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध स्मैक, अवैध तमंचा, कारतूस बरामद किए हैं।
आपराधिक इतिहास:
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब उसके पूरे आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
मौके पर एसएसपी पहुंचे
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा स्वयं मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम की कार्रवाई की सराहना की।
उधम सिंह नगर पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने साफ किया कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।