नैनीताल जिले के रामनगर में ढेला नदी में पुलिया के पास एक व्यक्ति का शव फंसा हुआ मिला है. स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया.पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार 29 नवंबर दोपहर को रामनगर के मालधन चौड गांव के पास ढेला बैराज में युवक का शव फंसे होने की सूचना मिली थी. मामले की जानकारी मिलते ही मालधन चौड पुलिस चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे.पुलिस ने सबसे पहले पुलिया में फंसे युवक का शव बाहर निकाला और मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की. ज्यादा जानकारी रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त 22 साल के पप्पू के रूप में हुई है. पप्पू मानसिक रूप से कमजोर था और तीन दिनों से घर से लापता भी था. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, इसी बीच शुक्रवार को उसकी लाश ढेला बैराज के पास पुलिया के नीचे फंसी हुई मिली।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सहीं कारणों का पता चल पाएगा. उसी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।