ऊधमसिंहनगर पुलिस ने 620 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, थानाध्यक्ष थाना पुलभट्टा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा दिनांक 26-11-2024 को दौराने सघन चैकिग मे नदेली रोड बरी कट के पास पुलभट्टा क्षेत्र से तेजराम पुत्र नन्हेलाल निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा जिला उधम सिह नगर को 620 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया गया। पूछताछ मे अभि0 तेजराम ने बताया कि ज्यादा पैसो के लालच मे चरस बेचने का काम करता हूँ ,मेरा बरा बाजार में बीडी तंबाकू का ठेला भी है । ये चरस मुझे एक छोटा हाथी गाडी का ड्राईवर देकर जाता है जिसका नाम पता मै नहीं जानता हूं और ना ही उसकी गाडी का नंबर मुझे पता है । वो हफ्ते-दस दिन में मेरे ठेले पर चरस देकर जाता है जिसे मै थोक दाम में 1200 रुपये तौला के हिसाब से खरीदकर उसे 1600/- रुपये तौला के हिसाब से फुटकर में नशेडी लोगो को बेच देता हूँ । जो ड्राईवर मुझे चरस सप्लाई करता है वह अपना फंसने के डर से अपना नाम पता नहीं बताता है , चरस को मै फुटकर में बेचकर अपना व अपने परिवार का पेट पालता हूं । तस्कर के खिलाफ NDPS ACT के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है
गिरफ्तार अभियुक्त-तेजराम पुत्र नन्हेलाल निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा जिला उधम सिह नगर