रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की अलौकिक काॅलोनी में चोरों ने प्रापर्टी डीलर के दफ्तर का ताला तोड़कर पांच लाख की नकदी चोरी कर ली। चोर कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) अपने साथ ले गए। यही नहीं, मकान में पांच कारतूस भी मिले हैं। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। प्रापर्टी डीलर ने तहरीर दी है।
सूचना पर एसआई होशियार सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया। परमजीत ने बताया कि जमीन की रजिस्ट्री के पांच लाख रुपये कार्यालय में रखे थे। चोर केवल रुपये ले गए और वहां पांच कारतूस छोड़कर गए थे। इसके अलावा कार्यालय में रखी डीवीआर भी चोर अपने साथ ले जाने के साथ ही सामान बिखेर गए हैं। बताया कि चोरों का कारतूस छोड़कर जाना समझ से परे है। कहा कि मामले की तहरीर कोतवाली में दी गई है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि चोरी का मामला संज्ञान में आया है और जांच की जा रही है।