जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के संडे मार्केट में रविवार दोपहर ग्रेनेड धमाका हुआ है. इस धमाके में कम से कम 15 लोगों के घायल होने की खबर है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह धमाका राजधानी श्रीनगर में संडे मार्केट के पास टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर यानी टीआरसी के पास हुआ है. आतंकियों ने यहां टीआरसी के पास सुरक्षा बलों के वाहन पर ग्रेनेड पर फेंका, जो सड़क पर गिरकर फट गया और 15 लोग घायल हो गए. सुरक्षा बलों की धमाके के बाद पूरे इलाके को घेर लिया और जगह-जगह तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.