केदारनाथ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस एक्शन में है. आज कांग्रेस ने केदारनाथ उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है. कांग्रेस ने केदारनाथ उपचुनाव के लिए 40 नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है.
इस सूची में 40 कांग्रेस के नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है. इनमें कांग्रेस पार्टी की उत्तराखंड प्रभारी कुमारी शैलजा, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा , नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, केंद्रीय नेता गुरदीप सिंह सप्पल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदयाल, सह प्रभारी प्रगट सिंह और सुरेंद्र शर्मा को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है. सूची में 40 नाम निर्धारित किए गए हैं.
कांग्रेस पार्टी की ओर से केदारनाथ उपचुनाव के लिए बनाए गए स्टार प्रचारकों में करीब सभी विधायकों को शामिल किया गया है. इन नेताओं के जिम्मे उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी का प्रचार प्रसार करने का होगा. पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला कांग्रेस सेवा दल की अध्यक्ष हेमा पुरोहित भी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी प्रचार करेंगे.
केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होना है. 23 नवंबर को मतगणना होगी. केदारनाथ विधानसभा सीट पर कुल 90,540 मतदाता हैं. जिसमें 44,765 पुरुष मतदाता और 45,775 महिला मतदाता शामिल हैं. इसके साथ ही इस विधानसभा सीट पर कुल 2,949 सर्विस वोटर हैं. जिनमें 2,921 पुरुष मतदाता और 28 महिला मतदाता शामिल हैं.