*”उधमसिंहनगर जिले में कई राउंड फायरिंग से दहशत, कई लोग भी घायल; जानें पूरा मामला।*

Share the news

उधमसिंहनगर में फिर दहशत फैलाने की कोशिश की गई, बता दें की जिले के थाना दिनेशपुर में बीती रात उस समय दहशत भरा मौहल बन गया जब कुछ विवाद के चलते दो पक्षों में दर्जनों राउंड फायरिंग हुई, जिसमे कई लोग घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक दिनेशपूर के जाफरपुर में शनिवार देर आधी रात को दो गुटों के बीच पहले से चले आ रहे किसी विवाद को लेकर तनाव बढ़ा। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इस फायरिंग से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया ।

घटना की सूचना मिलते ही दिनेशपुर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया। घटनास्थल से पुलिस को कई खोखे बरामद हुए हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि फायरिंग काफी लंबे समय तक चली थी, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि अभी तक किसी की गंभीर हालत की पुष्टि नहीं हुई है।

पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद की जांच की जा रही है। और दोषियों की तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा घटनास्थल पर छानबीन की जा रही है

फायरिंग की इस घटना ने पूरे इलाके में भय का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *