*”नशे पर उधमसिंहनगर पुलिस का एक्शन, पुलिस ने 21 किलो गांजे और नशीले इंजेक्शन के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार।*

Share the news

उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर और केलाखेड़ा थाना क्षेत्रे में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. दो आरोपी के पास जहां पुलिस को नशे के इंजेक्शन मिले है तो वहीं एक आरोपियों के पास से 21 किलो गांजा बरामद हुआ है.

पुलिस ने बताया कि उनकी टीम केलाखेड़ा थाना क्षेत्र में 23 सितंबर शाम को चेकिंग कर रही थी, तभी चन्दन नगर तिराहे इलाके में रुद्रपुर-काशीपुर हाईवे मसीत पुलिया के पास पुलिस की नजर दो बाइक सवार युवकों पर पड़ी. शक होने पर पुलिस ने बाइक सवार युवकों को रोक लिया.

पुलिस ने मुताबिक जब युवकों की तलाशी ली गई तो प्रेम सिंह निवासी रामजीवनपुर थाना गदरपुर ऊधम सिंह नगर के पास से 15 इंजेक्शन और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. वहीं बाइक पर पीछे बैठे युवक मोहम्मद रजा के पास से 210 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए.

इसके अलावा काशीपुर पुलिस ने साक्षी एंक्लेव कॉलोनी से मुखबिर की सूचना पर बलविंदर उर्फ विरयाम सिंह निवासी रमपुरा हाल निवासी साक्षी एंक्लेव कॉलोनी के कब्जे से 21 किलो गांजा बरामद किया. पूछताछ में आरोपी ने गांजा की खेप रामनगर निवासी शकील से खरीदना बताया. आरोपी गांजे को छोटी-छोटी पुडियाएं बनाकर महंगे दामो में नशेड़ियों को बेचता था. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *