बदायूं। 2019 में तैनात रहे दारोगा अमित चौधरी के गैर जनपद स्थानांतरण के बाद से एक पिस्टल और 10 कारतूस गायब हैं। हेड मुहर्रिर गीतम सिंह जनवरी 2024 में सेवानिवृत हुए तो चार्ज सुधीर कुमार को दिया गया। उसी दौरान मामला संज्ञान में आया। प्रकरण की जांच कर रहे सीओ ने दारोगा व सेवानिवृत हेड मुहर्रिर से पूछताछ की मगर स्पष्ट जवाब नहीं मिला।
गुरुवार को दोनों के विरुद्ध सरकारी संपत्ति के गबन की धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत करा दी गई। 2019 में सहसवान में तैनाती के समय दारोगा अमित चौधरी को तत्कालीन हेड मुहर्रिर रहे गीतम सिंह ने पिस्टल नंबर-18203257 मय मैगजीन और 10 कारतूस दिए थे। आदान-प्रदान रजिस्टर पर दोनों के हस्ताक्षर हैं।
अमित का स्थानांतरण जिला गौतमबुद्धनगर हुआ तो 26 जनवरी 2020 को रवानगी करा ली। पुलिस के अनुसार, उस समय अमित चौधरी ने अनापत्ति प्रमाण पत्र में पिस्टल व कारतूस जमा करने का कोई उल्लेख व प्रमाण नहीं दिया था। तत्कालीन हेड मुहर्रिर गीतम सिंह ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को नहीं दी। प्रपत्रों में भी उल्लेख नहीं किया। जनवरी में गीतम सिंह के सेवानिवृत होने पर दूसरे हेड मुहर्रिर ने चार्ज लिया तब पोल खुली।
एसएसपी डा. बृजेश सिंह ने बताया कि दारोगा अमित चौधरी पर प्राथमिकी की जानकारी देते हुए गौतमबुद्धनगर एसएसपी को पत्र भेजा गया है।