रुद्रपुर:- शहर के मेट्रो पोलिस सोसाइटी में हुए बीजेपी नेत्री के बेटे पर हमले मामले में कुछ षड्यंत्रकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है
बता दें की रंजिश के चलते भाजपा नेत्री के बेटे पर हमला करने वाले मेट्रोपोलिस रेजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन (एनआरडब्लूए) के अपाध्यक्ष, प्रबंधक समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरार पांच आरोपियों की पुलिस तलाश कर ही है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। शनिवार को पुलिस कार्यालय में एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 19 अगस्त को मेट्रोपोलिस निवासी विक्रांत फुटेला पुत्र चंद्र मोहन फुटेला ने पुलिस को तहरीर दी कि 18 अगस्त की रात उनके घर के बाहर घात लगाकर बैठे कुछ युवकों ने उनके बेटे अक्षय फुटेला पर हमला कर गंभीर रूप से घालय कर दिया। मामले में तहरीर के आधार पर पांच पर मुकदमा दर्ज किया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी एनआरडब्लूए के उपाध्यक्ष मेट्रोपोलिस निवासी विक्रांत फुटेला, प्रबंधक विकास गुप्ता, कपिल हुडिया और किच्छा निवासी अक्षय फुटेला को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि घटना को अंजाम देने वाले में भदाईपूरा निवासी अवनीश यादव, राहुल शर्मा, बिंदुखंड़ा निवासी हरप्रीत सिहं, ट्रांजिट कैंप निवासी रिकु चौहन और पवन शर्मा भी सामिल थे। पुलिस पांचों आरोपी की तालश कर रही है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना