उधम सिंह नगर” के सितारगंज के दूरस्थ ग्रामीण अंचल में स्थित विद्यालय से 16 वर्षीय छात्रा लापता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य की ओर से मुकदमा दर्ज किया है। प्रधानाचार्य के अनुसार 24 जुलाई को छात्रावास में रहने वाली अमृतसर, पंजाब निवासी छात्रा ने 12 जुलाई को प्रवेश लिया था। छात्रा ने घर जाने की जिद पकड़ ली थी। 24 जुलाई की सायं बिना बताये विद्यालय गेट से चली गयी और विद्यालय के कर्मचारियों के के खोजने पर रात तक नही मिल पायी है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
*उधमसिंहनगर” विद्यालय परिसर से लापता हुई नाबालिग छात्रा, मुकदमा दर्ज; अमृतसर की रहने वाली है छात्रा।*
