उधमसिंहनगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर शहर में गुंडागर्दी, दबंगई के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इन बदमाशों के अंदर कानून का कोई दर नहीं है। बता दें की रुद्रपुर में रंपुरा में एक पक्ष के युवक के साथ हुई चाकूबाजी की घटना की प्रतिक्रिया में दूसरे पक्ष के लोगों की दबंगई के कारनामे सामने आ रहे हैं। क्षेत्र में तलवार लहराकर दहशत मचाने के बाद इसी पक्ष के लोगों ने पेट्रोल पंप पर दूसरे पक्ष के युवक को जमकर पीटा था। आरोपी उसे यूपी क्षेत्र में ले गए और अमानवीय बर्ताव किया। पेट्रोल पंप पर युवक की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। इधर, पुलिस ने चाकूबाजी के मामले में एक पक्ष के चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, वहीं दो वीडियो वायरल होने के बाद भी दूसरे पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है।
वार्ड 24 के विवेक और राहुल के बीच विवाद हुआ था। विवेक के पिता पप्पू कोली ने पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि 15 जुलाई की दोपहर उनका बेटा विवेक अपने दोस्त अमन के घर जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में आयुष, राहुल और विशाल ने उस पर कापा और चाकू से हमला कर दिया। साथ ही उसकी जांघ पर चाकू से वार किए थे। इससे विवेक मरणासन्न हो गया था और आरोपी धमकी देकर फरार हो गए थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। विवेक पर जानलेवा हमले के बाद उसके पिता सहित अन्य लोगों ने तलवार लेकर आरोपी के मोहल्ले में दहशत मचाई थी। इन लोगों ने एक नामजद आरोपी की मां को थप्पड़ मारने के साथ ही चाऊमीन की रेहड़ी में तोड़फोड़ की थी। अब इसी पक्ष के लोगों की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो 16 जुलाई का है। किच्छा हाईवे पर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने पहुंचे जैकी नाम के युवक को बाइक सवार तीन युवक सरेराम बुरी तरह से पीटते हैं। जैकी की मां का कहना है कि छह लोगों ने उसके बेटे व दोस्त का पेट्रोल पंप से अपहरण किया और दोनों को करतारपुर रोड के बाग में ले जाकर बेल्ट, डंडे व लोहे की पाइपों से पीटा था। जिससे जैकी का सिर लहूलुहान हो गया था। आरोप है कि उसके बेटे पर पेशाब कर वीडियो भी बनाई गई थी। उसने पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। इधर, पुलिस ने गुंडागर्दी करने वालों पर केस दर्ज नहीं किया है।
वहीं इस मामले को लेकर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा की एक पक्ष के युवक को चाकू मारकर घायल करने के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवारें लहराकर अराजकता और मारपीट की है। एक रेहड़ी भी तोड़ा गया है। इस मामले में एक घंटे के भीतर केस दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। कानून हाथ में लेने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।