ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने एमटेक छात्र की हत्या के मामले में वॉन्टिड भारतीय मूल के दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. गॉलबर्न पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने 26 साल के अभिजीत और 27 साल के रॉबिन गार्टन को मंगलवार को न्यू साउथ वेल्स के गॉलबर्न शहर से गिरफ्तार किया था. पुलिस उन्हें विक्टोरिया प्रत्यर्पित करने की तैयारी कर रही है।
दोनों भाई नोबल पार्क के निवासी नवजीत संधू की हत्या के बाद रविवार तड़के फरार हो गए थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस ने गुरुवार को गार्टन के खिलाफ हत्या के प्रयास का आरोप लगाया, जबकि अभिजीत पर मारपीट का आरोप लगाया गया. उन्हें गुरुवार सुबह गॉलबर्न लॉकल कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां उनको विक्टोरिया प्रत्यर्पण करने की अनुमति दे दी गई।
हरियाणा के करनाल का रहने वाला था मृतक
हरियाणा के करनाल से ताल्लुक रखने वाले मृतक के चाचा यशवीर ने बताया कि नवजीत ने कुछ भारतीय छात्रों के बीच किराए के मुद्दे पर विवाद में हस्तक्षेप करने की कोशिश की. इस दौरान एक अन्य छात्र ने उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
उन्होंने कहा कि नवजीत के दोस्त (एक अन्य भारतीय छात्र) ने उसे अपना सामान लेने के लिए अपने साथ अपने घर चलने के लिए कहा था, जब उसका दोस्त अंदर गया, तो नवजीत ने कुछ चीखें सुनी और देखा कि वहां हाथापाई हो रही है. इसके बाद नवजीत ने मामले में हस्तक्षेप करने की कोशिश की और उन्हें लड़ने से मना किया. तभी उसकी छाती पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया।
घटनास्थल के मिला हथियार
उन्होंने कहा कि नवजीत की तरह कथित आरोपी भी करनाल का रहने वाला है. मृतक के चाचा ने कहा कि नवजीत का दोस्त भी इस घटना में घायल हो गया. पुलिस को घटनास्थल से एक हथियार मिला है और इसकी फोरेंसिक जांच की जाएगी।
रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को डिटेक्टिव इंस्पेक्टर डीन थॉमस ने मीडिया को बताया कि पुलिस का मानना है कि दोनों भाई ऑरमंड में रहते थे, जहां रविवार को एक पार्टी आयोजित की गई थी.