विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि बढ़ती शराब की दुकानों से युवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है। कल तक शराब की दुकानों का विरोध करने वाले भाजपा नेता इसका कारोबार कर रहे हैं। बेहड़ ने चेतावनी दी कि वह उत्तराखंड की देवभूमि पर बढ़ते शराब के कारोबार का विरोध करेंगे…
सोमवार को विधायक तिलकराज बेहड़ ने अपने कार्यालय पर जनता संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने एक बयान में आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में नई शराब की दुकानें खोलने के लिए लाइसेंस आवंटित कर रही है। ऊधमसिंह नगर में रुद्रपुर, किच्छा ग्राम कनकपुर, किरतपुर आदि अनेक स्थानों पर नई शराब की दुकानें के लाइसेंस आवंटित किए गए हैं। कल तक जो भाजपा नेता इसका विरोध करते थे, वह आज शराब का कारोबार कर रहे हैं। बढ़ती शराब की दुकानों के कारण युवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है। युवाओं में नशे की लत के कारण लूटपाट, घरेलू हिंसा और आपराधिक घटनाओं के मामले बढ़ रहे हैं। बेहड़ ने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि शराब की दुकानों के लाइसेंस की संख्या बढ़ने पर आने वाले समय में दुष्परिणाम देखने को मिल सकते हैं। वह इसका पुरजोर तरीके से इसका विरोध करेंगे। इससे पूर्व विधायक बेहड़ ने जनता संवाद कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना। इसमें राशन कार्ड, पेंशन, बिजली के बिल, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी समस्याएं प्रमुख रही। बेहड़ ने संबधित अधिकारियों से बात कर लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया।