जन कल्याण एवम बाल विकास संस्था की डायरेक्टर डाक्टर माधवी अवस्थी के नेतृत्व में आज किरतपुर मोड़,आनंदम गार्डन के पास शराब की दुकान खोले जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
विरोध प्रदर्शन करने वालो मे व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा,महामंत्री मनोज छाबड़ा,रजत सेठी,पुष्पा त्रिपाठी,उषा देवी,मुन्नी देवी,गुलशन बठला,विशाल हुडिया,नीलम हुड़िया रानी,सोनी,नीलम,बबिता,जानकी देवी, कान्ति,भूरी देवी,गंगा रानी,सुमन शुक्ला,शुकांतला मेहता,नीलम मौर्य आदि अनेकों लोग थे।