Video” लूट करने आए बदमाशो से मकान स्वामी की झड़प, तमंचा छीन बचाई जान।

Share the news

बदमाशो से मकान स्वामी ने छीना तमंचा।

रूद्रपुर । लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों से गृह स्वामी ने जान की परवाह किए बिना मुक़ाबला किया और उनसे तमंचा छीन लिया तथा शोर मचाया जिसे सुनकर आसपास के लोगों को आते देख बदमाश भाग गए, पूरा घटना क्रम सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गया।

सीसीटीवी फुटेज में बदमाश कैद, पुलिस जांच करती।

 

काशीपुर रोड स्थित माडल कालोनी के किड्स प्लेनेट स्कूल के स्वामी अमित कुमार अग्रवाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीती रात तीन बदमाश लूट की नियत से उनके घर में दीवार कूदकर घुस आये और मेन स्विच बन्द कर दिया जिससे बिजली गुल हो गई। उन्होंने उठकर देखा कि आस पड़ोस की बिजली आ रही थी तभी तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उन पर तमंचा तान दिया। उन्होंने जान की परवाह किए बिना बदमाशो से मुक़ाबला किया और तमंचा छीन कर शोर मचाया जिसे सुनकर आसपास के लोग आ गए जिनको आते देख बदमाश खेतों की ओर भाग गए। उन्होंने पुलिस को फ़ोन किया तो पुलिस आ गयी तो उन्होंने तमंचा पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।अमित ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक बिना नम्बर वाली कार ने उनको टक्कर मार दी थी और अब यह घटना हुई है जिसके कारण उनको अपनी जान व माल का ख़तरा बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *