*लोकतंत्र के महापर्व मे विधायक शिव अरोरा ने किया अपने मताधिकार का उपयोग, विधायक ने जनता से की अपील शत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को बनाये मजबूत*

Share the news

रुद्रपुर। आज विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने प्रातः अपने बूथ संख्या -133, कॉलम्बस पब्लिक स्कूल,मालिक कॉलोजी मतदान केंद्र जाकर अपने मतधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व मे सहभागिता की। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर विधानसभा के समस्त नागरिकों से अपील की लोकतंत्र के इस महापर्व मे एक जागरूक नागरिक की भूमिका निभाते हुए लोकतंत्र के सजग पहरी के रूप मे अपने मत के अधिकार का उपयोग जरूर करे , विधायक शिव अरोरा ने कहा की शत प्रतिशत मतदान को सुनिश्चित कराने के लिए हम अपने घरो से निकले और पहले मतदान फिर जलपान के नारे को सार्थक करते हुए लोकतंत्र के महापर्व मे एक देशभक्त नागरिक के रूप मे वोट अवश्य डाले। विधायक शिव अरोरा ने कहा की वह क्षेत्र मे भ्रमण पर निकले है और हर मतदान केंद्र पर भारी उत्साह है और लोग सुबह से ही वोट डालने परिवार के साथ निकले है, हमको उम्मीद है कि इस बार जनता मे जगरूकता है और मतदान प्रतिशत मे काफ़ी बेहतर रहने वाला है।

विधायक शिव अरोरा ने सभी से अपील की अपने मत के अधिकार का प्रयोग करते हुए एक जगरूक नागरिक का परिचय देते हुए वोट डाले और अपने आस पास वोट डालने के लिये लोगो को प्रेरित करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *