उत्तराखण्ड बोर्ड की इण्टरमीडिएट परीक्षा में सोमवार को अंग्रेजी की परीक्षा हुई। सितारगंज ब्लॉक के 18 परीक्षा केंद्रों में 177 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। अंग्रेजी परीक्षा के लिए 3015 छात्र पंजीकृत थे। इसमें 1684 बालक व 1331 बालिकायें पंजीकृत थी। परीक्षा में 2838 छात्रों ने परीक्षा दी। 131 छात्र व 46 छात्रायें अनुपस्थित रही। बीईओ तरुण पंत ने बताया कि परीक्षायें शांतिपूर्ण चल रही हैं।
*UdhamSinghNagar” इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के अंग्रेजी के पेपर में 177 छात्र रहे अनुपस्थित…*
