*श्रमजीवी पत्रकार यूनियन अध्यक्ष ने हल्द्वानी हिंसा में घायल पत्रकारों को आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर CM को सौंपा ज्ञापन..*

Share the news

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में आठ फरवरी को हुई हिंसा में घायल पत्रकारों को आर्थिक सहायता देने की मांग की।

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष राजीव चावला ने पत्रकारों के साथ शनिवार को जिलाधिकारी उदयराज सिंह को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देकर कहा कि आठ फरवरी को बनभूलपुरा में पुलिस और प्रशासन की टीम अवैध अतिक्रमण हटाने गई थी। उस दौरान असामाजिक तत्वों ने हिंसा कर दी। जिससे कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे।

 

इन घायलों कई पत्रकार भी शामिल थे। कवरेज कर रहे हल्द्वानी के पत्रकारों पर भी जानलेवा हमला किया गया था और उनकी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। इस घटना में कई पत्रकार घायल हो गए थे और उनका उपचार भी चल रहा है। घायल पत्रकारों को और उनके जले हुए वाहनों के लिए ओर उपचार के लिए क्षतिपूर्ति के लिए आर्थिक मुआवजा दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *