*Uttar Pradesh” सड़क बनाने के लिए मिट्टी ले जाने से रोका तो भाजपा नेता की पत्नी के फाड़ दिए कपड़े, बेटे का भी तोड़ा जबड़ा; पढ़िए पूरा मामला…*

Share the news

ताजनगरी आगरा के सदर थाना क्षेत्र में सड़क से मिट्टी उठाने का विरोध करना भाजपा नेता की पत्नी को भारी पड़ गया। पड़ोसियों ने जमकर मारपीट की, कपड़े फाड़ डाले। बीच-बचाव करने आए बेटे का जबड़ा तोड़ दिया। पुलिस आयुक्त के आदेश पर सदर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

नैनाना जाट के हरी नगर निवासी मुरारी लाल वर्मा भाजपा की मंडल कार्यकारिणी में पदाधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि वह सात जनवरी को पार्टी के काम से लखनऊ गए थे। गांव में प्रधान खड़ंजा बनवा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने मिट्टी डलवाई थी। रात को करीब 8 बजे पड़ोसी भोला उर्फ राजकुमार, अजीत, सुंदर लाल, सतीश, उनकी बहन गुड़िया और मां अशर्फी देवी मिट्टी उठाकर ले जा रहे थे।

उनकी पत्नी ने पड़ोसियों को ऐसा करने से रोका। इस बात से नाराज पड़ोसी उनकी पत्नी को घर से खींचकर बाहर ले आए। मारापीटा, कपड़े फाड़ डाले। विरोध करने पर बेटे का जबड़ा तोड़ डाला। उन्होंने लखनऊ से लौटने के बाद पुलिस आयुक्त से शिकायत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *