*Haldwani” पुलिस से बचने के लिए आम के बगीचे से चल रहा स्मैक का धंधा, जब पुलिस ने छापा मारा तो भाग निकले नशेड़ी; दो तस्कर गिरफ्तार…*

Share the news

हल्द्वानी। लालडांठ रोड पर सरस्वती माता मंदिर के पास आम के बगीचे को नशा तस्करों ने ठिकाना बना लिया है। चार बार पुलिस गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ चुकी है, मगर स्मैक तस्करी नहीं रूक रही। मंगलवार को आरटीओ पुलिस ने लोगों की सूचना पर बगीचे से दो तस्करों को पकड़ा है। जिनके पास 22 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

आरटीओ चौकी इंचार्ज संजीत राठौर ने बताया कि मंगलवार की रात वह लालडांठ तिराहे पर पहुंचे। जहां उन्हें एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के सिपाही अमनदीप, राजेंद्र जोशी व अरविंद सिंह मिले। बताया कि बगीचे में आए दिन स्मैक बेचने की शिकायत मिल रही थी।

इस पर उन्होंने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के साथ बिठौरिया नंबर एक में स्थित आम के बगीचे में छापा मारा। जहां झुंड में कुछ लड़के दिखाई दिए। जैसे ही टीम बगीचे में पहुंची वैसे ही सभी भाग गए। बगीचा बड़ा होने व झाड़ी होने के कारण अधिकांश लड़के भाग निकले। दो को पकड़ लिया।

सिगरेट व माचिस के डिब्बों में छिपाई थी स्मैक

आरोपितों ने सिगरेट व माचिस के डिब्बों में स्मैक छिपाई थी। पूछताछ में अपना नाम गायत्री नगर फेज-1 गैस गोदाम रोड निवासी मोहित कांडपाल उर्फ मोनू व लालडांठ रोड लिटिल फ्लावर स्कूल के पास निवासी दीपक सिंह कुशवाहा उर्फ गुलशन बताया।

मोहित के पास 12 ग्राम व दीपक के पास 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। क्षेत्रवासियों का कहना है कि बगीचे में दिनभर युवाओं की आवाजाही रहती है। एक किलो मीटर लंबा बगीचा होने पर तस्कर दूर बैठे रहते हैं। पुलिस के पहुंचने ही भाग जाते हैं। दूर-दूर से युवा बगीचे में स्मैक खरीदने आते है। गिरोह में एक युवती भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *