पाकिस्तान में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि दाऊद की हालत गंभीर है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि इस घटना की पुष्टि नहीं की गई है. पिछले कुछ घंटों से सोशल मीडिया में ऐसी अफवाह फैली है।
दऊद इब्राहिम को जहर देने की खबर के बीच पाकिस्तान में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं. पाकिस्तान की वरिष्ठ पत्रकार आरजू काजमी ने कहा कि पाकिस्तान में यूट्यूब, गूगल और ट्विटर की सेवाएं डाउन हैं. हालांकि, यह नहीं पता चल पाया है कि इन्हें डाउन क्यों किया गया है. काजमी ने कहा कि यह सच है कि दाऊद इब्राहिम अस्पताल में भर्ती है और उसे जहर देने की चर्चा है. आरजू ने बताया कि अगर किसी ने दाऊद को लेकर कोई भी खबर कंफर्म की, तो फिर उसकी शामत आनी तय है।
पाकिस्तान के सोशल मीडिया में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देने की चर्चा है. बताया जा रहा है कि दाऊद इब्राहिम को अचानक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहर देने के बाद तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह भी कहा जा रहा है कि उसकी हालत नाजुक बनी है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है।