बड़ी खबर क्रिकेट के दीवानों के लिए राहुल द्रविड़ को एक बार फिर टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया है…
वर्ल्ड कप 2023 में हार के बाद टीम इंडिया का हेड कोच बदलेगा या नहीं इस सवाल का जवाब बीसीसीआई ने दे दिया है, बीसीसीआई ने बुधवार को बड़ा ऐलान करते हुए राहुल द्रविड़ को ही हेड कोच पद पर बरकरार रखा है. बता दें वर्ल्ड कप फाइनल के बाद राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था. ऐसी अटकलें थी कि राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण को कोच बनाया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. राहुल द्रविड़ अब टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएंगे।
राहुल द्रविड़ बोले-भरोसे के लिए शुक्रिया
राहुल द्रविड़ ने हेड कोच की जिम्मेदारी दोबारा मिलने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि वो बीसीसीआई के शुक्रगुजार हैं कि उनपर दोबारा भरोसा जताया गया है. राहुल द्रविड़ ने कहा कि बीसीसीआई ने हमेशा से उनके प्लान और विजन का समर्थन किया है. राहुल द्रविड़ ने साथ ही अपने परिवार को भी शुक्रिया कहा जिन्होंने उनके लिए काफी बलिदान दिए हैं. राहुल द्रविड़ ने कहा कि वर्ल्ड कप के बाद उनके सामने नई चुनौतियां हैं और वो उनका सामना करने के लिए तैयार हैं।
द्रविड़ को फिर क्यों मिली हेड कोच की जिम्मेदारी?
बीसीसीआई अध्यक्ष रॉजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने भी राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया के साथ बने रहने के लिए शुक्रिया कहा. जय शाह ने कहा कि द्रविड़ का कार्यकाल कमाल का रहा है. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने लगातार 10 मैच जीतकर अपना लोहा मनवाया और इसमें राहुल द्रविड़ का बड़ा हाथ रहा. जय शाह ने कहा कि इस प्रदर्शन की वजह से राहुल द्रविड़ दोबारा हेड कोच बनने के हकदार थे. बीसीसीआई अध्यक्ष ने भी कहा कि राहुल द्रविड़ को आगे बढ़ने के लिए हर संभव मदद की जाएगी.