*गजब” इस महिला को एक साल में 13 बार सांप ने डसा, लेकिन हर बार बची जिंदा; पढ़िए पूरा मामला….*

Share the news

अक्सर इंसान को जब सांप काट लेता है तो उसकी मौत निश्चित हैं लेकिन एक ऐसी महिला जिसे 13 बार सांप ने काटा फिर भी वो जिंदा है…

ये खबर पढ़कर आपको भी ताज्जुब होगा. कहानी बिलकुल नाग-नागिन के बदले जैसी है. मध्य प्रदेश के मंडला जिले की एक महिला को साल भर के भीतर 13वीं बार सांप ने डस लिया. महिला इतनी भाग्यशाली है कि हर बार समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई. इलाके में इस अनोखी घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

दरअसल, मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के निवास विकासखंड के कोहका ग्राम में एक महिला को सांप ने एक साल में 13 मर्तबा काट लिया है. महिला का नाम सावित्री दुबे पति प्रमोद दुबे है. जानकारी के अनुसार, महिला गुरुवार (23 नवंबर) की दोपहर को जब खेत में धान की कटाई कर रही थी, उसी दौरान उसे एक सर्प ने काट लिया. महिला को तुरंत इलाज के लिए निकट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया।

13 बार महिला को काट चुके हैं सांप

महिला सावित्री दुबे बताती हैं कि एक साल के भीतर मुझे 13 बार जहरीले सांप कोबरा, काला सांप, कोड़िला, गेहुंआ, असढ़िया, पेड़-पौधों में रहने वाला हरे रंग के सांप ने डसा. सांप के काटते ही बिना समय गंवाए तुरंत अस्पताल चली जाती हूं. यहां मेरा इलाज अच्छे से हो जाता है और मैं बच जाती हूं. सावित्री दुबे बताती हैं कि वह घर में पूजा पाठ करती है. भगवान को भी मनाती है. नाग-नागिन की भी पूजा करती हैं. उन्हें मना चुकी हैं लेकिन फिर भी वह हमला कर देते हैं।

महिला को जादू टोने के शक

बार सांप के काटने से सावित्री दुबे को शक होने लगा है कि कहीं उस पर किसी ने जादू टोना तो नहीं कर दिया. इस घटना को लेकर पूरे गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. मंडला जिले के निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉक्टर विजय पैगवार ने बताया कि,”ये बात बिलकुल सही है कि महिला को एक साल के अंदर 13 बार सांप ने काटा है. हर बार महिला बच जाती है. इसका रीजन है कि महिला को कम जहरीला सांप कांटता है. अभी महिला का इलाज किया जा रहा है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *