नैनीताल क्षेत्र के पंगोट इलाके में एक सफारी गाड़ी कई फुट खाई में गिर गई जिसके चलते गाड़ी में सवार पाँच लोगो की मौत हो गई, मरने वाले युवा बिलासपुर क्षेत्र के बताए ज रहा है पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर क्षेत्र के रहने वाले पांच युवक अपनी सफारी DL3CCC 0597 से पंगोट क्षेत्र में गए थे जहाँ उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर कई फुट नीचे गिर गयी और सफारी गाड़ी बुरे तरीके से क्षतिग्रस्त हो गयी जिसके चलते गाड़ी में सवार पाँच लोगो की मौत हो गयी है। मरने वालों में रविप्रताप सिंह उम्र 25 निवासी बिजली फार्म, सुखमीत सिंह उम्र 28 बिजली फार्म, जगरूप सिंह उम्र 27 निवासी रतनपुरा, गुरसेवक सिंह उम्र 26 निवासी बारादरी फार्म, जस्सू उम्र 25 निवासी बिलासपुर शामिल है बताया जा रहा है की ये घटना दो दिन पहले की है गाड़ी कई फुट नीचे गिरने के कारण घायल लोगो तक मदद नही पहुंच पाई और इलाज के अभाव में भी एक, दो लोगो की मौत हो गयी जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी है और शवों को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है।
रवि प्रताप सिंह के पिता स्वर्गीय श्री बलवीर सिंह उर्फ बिरा बिजली फॉर्म के नाम से तराई के क्षेत्र में एक समृद्ध व प्रसिद्ध किसान थे और इनके दादा रणधीर बाबू बिजली फॉर्म वालों के नाम से मशहूर थे और बिजली फॉर्म के संस्थापक थे और इस क्षेत्र के जाने-माने व समृद्ध किसानों में इस परिवार की गिनती की जाती थी और रवि प्रताप सिंह के मामा मनियर खेड़ा बिलासपुर के निवासी हैं और क्षेत्र के संदीप चीमा, पवन चीमा करणवीर सिंह चीमा के यह भांजे थे। रवि प्रताप सिंह इसलिए सिख बाहुल्य क्षेत्र में अधिकतर गांवों में इन लोगों की रिश्तेदारियां हैं,
बता दें की इस घटना से सभी जगह शोक की लहर दौड़ गई है और पूरा क्षेत्र इस घटना से स्पन्ध है और रवि प्रताप सिंह की मां कैंसर की पीड़ित है और कैंसर की जंग से जूझ रही है और रवि प्रताप उनका इकलौता पुत्र अपनी मां का इलाज करवा रहा था अब इस परिवार में रवि प्रताप सिंह की एक इकलौती बहन जो कैंसर पीड़ित मां की देखरेख कर रही हैं इस परिवार पर बहुत बड़ी आपदा आ गई है और इस परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट गया है और रवि प्रताप सिंह के पिता स्वर्गीय श्री बलवीर सिंह की भी हल्द्वानी रोड पर रोड एक्सीडेंट में असामयिक मृत्यु कई वर्ष पूर्व हुई थी