रूद्रपुर। शहर के थाना ट्रांजिन्ट कैंप निवासी एक महिला ने अपने नाबालिग भतीजे के साथ शारीरिक संबंध बना लिए परिजनों ने महिला पर नाबालिग को बहला फुसलाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है आरोपी महिला के एचआईवी पॉजिटिव निकलने पर नाबालिग के परिजनों ने उसकी जिंदगी खराब करने का भी आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय थाने में देकर कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें कि थाना ट्रांजिट कैंप निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उनके 15 वर्षीय पुत्र से परिवार की एक महिला ने शारीरिक संबंध बना लिए आरोप है कि महिला एचआईवी पॉजिटिव थी बावजूद उसके उनके पुत्र की जिंदगी खराब करने के उद्देश्य से उसने उनके बेटे के साथ शारीरिक संबंध बनाए पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है थाना ट्रांजिट कैंप के प्रभारी सुंदरम शर्मा ने बताया कि मामले में तहरीर के अनुसार रिपोर्ट दर्ज की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले में जांच कर कार्यवाही की जाएगी।