जसपुर। लोगों को ज्ञान देने वाला शिक्षक इतना नासमझ हो सकता है कि वह बेपरवाह होकर पब्लिक प्लेस में फायरिंग कर सके। आइए आपको मिलाते हैं एक ऐसे टीचर से जो हाथ में कलम की जगह पिस्टल लेकर हर्ष फायरिंग करता है। वह इस मामले में जिले के एसएसपी का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
इन मास्टर साहब को पुलिस का भी खौफ नहीं है अगर पुलिस का खौफ होता तो यह ऐसे भीड़ भाड़ में हर्ष फायरिंग ना करते, इन्हें यह भी डर नहीं कि हर्ष फायरिंग करने के दौरान कोई अनहोनी भी हो सकती थी।
जी हां यह वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वीडियो 11 मार्च 2022 की है जब जसपुर से विधायक आदेश चौहान के जीत के विजय रैली में मास्टर आशीष गहलोत, जो हाल ही में पिथौरागढ़ के मुनाकोट मे सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। उन्होंने जमकर विधायक जी के विजय जुलूस में पिस्टल से हर्ष फायरिंग की।
इस पूरे मामले में अब देखना यह होगा कि कब तक पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करती है और सरकार ऐसे अध्यापक पर क्या कार्रवाई करती है, जो हाथ में कलम और बच्चों को ज्ञान देने की जगह खुद ही कानून की धज्जियां उड़ाता दिख रहा हो।
खबर पड़ताल ने जब इस अध्यापक से बात की और इससे जाना की क्या उनके द्वारा यह फायरिंग की गई है तो उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा यह फायरिंग नहीं की गई है जबकि वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है वही आपको बता दें कि इन मास्टर साहब पर एक मुकदमा और जसपुर थाने में दर्ज हुआ है जिसमें इनके ऊपर मारपीट, जान से मारने की धमकी देना और गाली गलौज की धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
वही जो खबर पड़ताल ने इस मामले में जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी से बात की तो उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच कराई जाएगी और जांच के बाद इसमें कार्रवाई की जाएगी।