मोहन बिष्ट ने हरिश रावत को चटाई धूल, लालकुआँ मे फिर खिला कमल का फूल
अमित अग्रवाल/ लालकुआं
लालकुआं/ उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में सबसे हॉट सीट बनी विधानसभा से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भारतीय जानता पार्टी के मोहन बिष्ट से करारी हार का सामना करना पड़ा।बीजेपी के मोहन बिष्ट को 44478 वोट और हरीश रावत को 28046 वोट मिले तथा हरीश रावत को 16432 वोटों से हार का सामना करना पड़ा।
बताते चलें कि प्रदेश की सबसे हॉट सीट बनी लाल कुआं विधानसभा तब सुर्खियों में आई जब हरीश रावत में यहां से चुनाव लड़ने की घोषणा की ज्ञात हो कि कांग्रेस पार्टी ने पहले संध्या डालाकोटी को टिकट दिया और हरीश रावत रामनगर से चुनाव लड़ने को तैयार हुए थे लेकिन रातों-रात कांग्रेस पार्टी ने संध्या डालाकोटी का टिकट काटकर हरीश रावत को लालकुआं सीट से चुनाव लड़ने के लिए भेज दिया। और तभी से अटकलो का बाजार गर्म होने लगा कि क्या हरीश रावत अपनी नैया लालकुआं से पार लगा पाएंगे या नहीं। रामनगर के साथ-साथ लालकुआं में भी पार्टी के अंदर बगावती सुर सुनाई देने लगे।