जसपुर। बीते दिनों दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्यारोपी ने खुद ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ज्ञातव्य हो प्रेम प्रसंग के चलते जसपुर निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी व सास की हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद से पुलिस उक्त युवक की तालाश में जुट गई थी। वहीं पुलिस को आज सूचना मिली की उक्त युवक ने गाजियाबाद में ट्रेन के नीचे आकर खुदकुशी कर ली है, जिससे उक्त युवक सोनू का सिर धड़ से अलग हो गया। सूचना पर पहुंची कविनगर पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले लिया है। घटना आज प्रातः लगभग 5 बजे की बताई जा रही है। मृतक सोनू के शव को अपने कब्जे में लेने के लिए पुलिस टीम गाजियाबाद रवाना हो गई है। मृतक सोनू की जेब से निकले आधार कार्ड के लिखे पते के चलते इस की सूचना गाजियाबाद पुलिस द्वारा जसपुर पुलिस को दी गई थी। घटना स्थल से कटे शव के फोटो से सोनू की शिनाख्त हुई है। वहीं उसका मोबाईल भी मिला है। जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस द्वारा सोनू की बहन को पर फोन कर इसकी जानकारी दी गई है।
प्रेम प्रसंग के चलते परिवार का किया था दुखद अंत, अब खुद ट्रेन के आगे कूदकर जीवनलीला की समाप्त
