चुनाव को लेकर एक्शन में कप्तान मंजूनाथ, 12 लाख से अधिक कीमत की नशे की खेप बरामद एक गिरफ्तार

Share the news

चुनाव को लेकर एक्शन में कप्तान मंजूनाथ, 12 लाख से अधिक कीमत का गांजा बरामद एक गिरफ्तार

अल्मोड़ा। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस सख्त मोड में हैं। जिसको निष्पक्ष व सकुशल संपन्न कराने के लिए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी एक्शन में नजर आ रहे हैं।

 

जिनके आदेशानुसार प्रत्येक बैरियरों एवं अपने अपने क्षेत्रों में सघन चैकिंग किये जाने के एवं युवाओं को नशे से बचाने हेतु चलाये जा रहे अभियान ‘यूथ अगेन्स्ट ड्रग’ के तहत थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद ने मय पुलिस टीम चैकिंग के दौरान चौकी तिराहा भिकियासैण में वाहन संख्या यूके19 टीए 0596 ईको बैन को चैक किया। जिसमें वाहन चला रहे व्यक्ति के कब्जे से 3 प्लास्टिक के कट्टों एवं 1 साड़ी के कट्टे एवं 2 बैगों में कुल 80.50 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बालम सिंह रावत के रुप में हुई, जिसपर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि उक्त व्यक्ति गांजा पौड़ी गढ़वाल के देहात से खरीदकर रामनगर बेचने हेतु ले जा रहा था। विक्रेता एवं खरीददार की भूमिका की जांच की जा रही है। चैकिंग अभियान लगातार जारी है। बरामद गांजे की अंतराष्ट्रीय कीमत 12 लाख से अधिक आंकी जा रही है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में भतरौजखान थानाध्यक्ष अनीश अहमद, चौकी प्रभारी भिकीयासैण ओमप्रकाश सिंह नेगी, नवीन पाण्डे, शमीम, श्याम सुन्दर आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *